बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मूसाझाग पुलिस एक नफर अभियुक्त सूरजपाल पुत्र छोटेलाल निवासी हथनीभूड़ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । तथा स्थानीय थाना द्वारा ही 02 नफर अभियुक्त 1- महेंद्र पुत्र मैकूलाल 2- राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण रूपपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रामबाबू पुत्र दाताराम निवासी ग्राम बरचऊ थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
। गिरफ्तार उपरोक्त अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
