बदायूँ  : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध, अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोल्हाई शराब भट्टी के पास से 02 अभि0गण 1. धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला पठान टोला  कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2.  मुनाजिर पुत्र नाजिम निवासी मो0 पठान टोला कस्वा ब थाना सहसवान जिला बदायूँ को मय 05 एन्ड्राइड मोवाइल ओपो कम्पनी चोरी के व एक- एक  तमंचा 315 वोर व 12 वोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया गया कि दिनाँक 11.01.2022 को हम दोनो बदायूँ से सहसवान अपने घर आने के लिये रोडवेज बस स्टैण्ड बदायूँ से एक रोडवेज बस में बैठे थे । हमारे सामने ही एक लाला ने बस के कन्डक्टर व चालक को मोवाइलो का एक कार्टून सहसवान किसी को देने के लिये दिया था जिसे चालक ने अपने पास ही बोनट के पास रख लिया था यह बस वसावनपुर गाँव के पास खराब हो गयी थी तो बस को चालक व कन्डक्टर ठीक करने के लिये बस से उतरकर नीचे चले गये और बस में बैठी सवारियाँ भी अन्य वाहन पकडकर चली गयी उसी के दौरान हम दोनो ने मिलकर मोवाइलो का कार्टून बस से चोरी कर लिया और लेकर चले गये थे । कार्टून में 05 एन्ड्राइड मोवाइल थे, जिन्हे हमने सहसवान में बेचने का प्रयास किया तो नही बेच सके थे । आज हम ग्राहको की तलाश में कोल्हाई आये थे । मोवाइल चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/22 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है । बरामदा अवैध तमंचा व कार0 के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गई।

थाना उसावां पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त हरपाल पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम फुलचीआई थाना उसावा बदायूं जिनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब खाम व अवैध शराब खाम बनाने के उपकरण तथा एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना उसावां पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *