BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

सनातन व्यवस्था आधुनिक युग में प्रासंगिक है – जगपाल सिंह

उझानी ( बदायूं) उझानी के भगवान दास पैलेस में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित हुई। वक्ताओं ने अखंड भारत के विषय में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि जगपाल सिंह (प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, ब्रज प्रांत. अध्यक्ष रवि महाराज. जिलाध्यक्ष सुनील राठौर ने दीप प्रज्वलित कर किया . मुख्य अतिथि जगपाल सिंह ने कहा. भारतवर्ष का पिछले 2500 वर्षों में 24वाँ विभाजन हुआ। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली. आधी रात को भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्र बने. विदेशी आक्रमणकारियों एवं हमारी आंतरिक कमजोरियों के कारण भारत का विभाजन हुआ . सिंह ने कहा: अखंड भारत के निर्माण का संकल्प विश्व शांति की दिशा में उठाया गया कदम है. भारत प्राचीन काल से विश्व गुरु रहा है. और संपूर्ण ब्रह्मांड को दिशा निर्देश देता रहा है. कार्यक्रम अध्यक्ष रवि महाराज ने कहा : सनातन व्यवस्था आधुनिक युग में आज भी प्रासंगिक है. विश्व के समाज जो नैतिक पतन की ओर अग्रसर हैं. उनको विनाश से बचाने के लिए अखंड भारत का निर्माण आवश्यक है विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने भी अखंड भारत के विषय में विस्तार से बताया. अतिथि परिचय जिला गोरक्षा प्रमुख अरविंद शर्मा ने तथा संचालन सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर विनय प्रताप सिंह, विराट दुबे, संदीप सिंह, शुभम वर्मा, पंडित कृपाराम, छोटेलाल शंख धार, डीके मथुरिया, राजकुमार सिंह सेंगर आदि कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *