संवाददाता विकास आर्य की रिपोर्ट
बदायूं: वीरांगना वाहिनी ब्रज प्रान्त कीओर से रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अबसर पर आनलाइन शौर्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विनोद वाला सेवा निवृत्त अध्यापिका ने की कार्यक्रम का संचालन अतरौली से लतेश राजपूत के द्वारा किया गया, संघ गीत गाकर सभा का शुभारंभ किया गया ,सभी बहिनों का विचार सराहनीय रहा,आनलाइन सभा में पीलीभीत, बरेली, फरीदपुर, बदायूं, हाथरस, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, एटा कासगंज आदि सभी जिलों की बहिनें उपस्थित रही, कार्यक्रम की संयोजिका , ब्रज प्रान्त की अध्यक्षा पूनम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहिनों का आभार व्यक्त कियाl