बदायूँ । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से जागरुकता का परिचय दिया है। निबंध में राष्ट्र के विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि हमारे देश से महंगाई, गरीबी बेरोजगारी जड़ से खत्म हो सके और हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़े।
अन्य विद्यार्थी ने लिखा कि हमारा एक वोट सरकार को बनाने-बिगाड़ने की ताकत रखता है। घर के पुरुषों की यह जिम्मेदारी है कि वह वोट डालने जाएं तो साथ में घर की महिला मतदाता को भी ले जाना न भूलें। सरकार बनाने में सभी की सहभागिता होगी, तो सही हुकूमत में सही, चरित्रवान चेहरे सामने आएंगे। वोट डालना हमारा अधिकार है और इस अधिकार का इस्तेमाल करना ही चाहिए। इस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार निबंध में माध्यम से रखे।