बदायूँ : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल द्वारा अवगत कराया गया है कि सिविल जज जू0 डि0 ज्योत्सना राय का शनिवार को उनके सरकारी आवास पर असामयिक निधन हो गया। जिसके कारण दिवंगत आत्मा की शांति हेतु जनपद न्यायालय परिसर, बदायूँ में स्थित केन्द्रीय सभागार में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के निर्देशानुपालन में सोमवार प्रातः सवा दस बजे एक शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोशिएशन एवं जिला सिविल बार एसोशिएशन के पदाधिकारी तथा अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायालय के तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त शोक प्रस्ताव की एक प्रति दिवंगत के परिवार को भेजी गयी।