जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को पूरे जिले में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन हुआ। नगर बदायूँ के मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव एवं देश धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर बालक हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम हवन पूजन प्रारंभ हुआ। पूजन के मुख्य यजमान वीरेंद्र गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, सिद्धार्थकश्यप, ओम प्रकाश वैश्य, कालिका प्रसाद गंगवार रहे। पुरोहित भरत मिश्रा ने हवन पूजन संपन्न कराया । इस मौके पर नवीन शिशुओं का अक्षरा आरंभ संस्कार कलम एवं कॉपी पर ओम लिखकर दिया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव एवं वीर बालक हकीकत राय के बलिदान दिवस बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार गोला ने किया। इस मौके पर दिनेश यादव, सुमित मल्होत्रा, दीपक मिश्रा, शिवम देवल, शिवम वैश्य, राजकुमार सिंह सेंगर, अनुज गंगवार, दिनेश शर्मा, बृजराज सिंह, राजीव कुमार गंगवार, ऋषि पाल सिंह उपस्थित रहे ।