संचारी रोगों को बढ़ावा देता रजमऊ अस्पताल
सिढ़पुरा। एक तरफ शासन प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बृहद स्तर से प्रयास में जुटे हुए है तो वहीं दूसरी ओर बारिश एवं नाली का जल सिढ़पुरा के रजमऊ स्थित सरकारी अस्पताल में भरा हुआ है जिससे काफी दलदल हो गया है जिससे मरीजों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही बताते हैं की पानी का जल भराव होने से संचारी रोगों के पनपने की संभावना अधिक रहती है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजमऊ में बारिश का पानी बाहर निकालने की कहीं जगह नहीं है वैसे भी सड़क से नीचा होने के कारण वर्षा एवं नालियों का जल अस्पताल के प्रांगण में जमा हो जाता है।