बदायूँ : बदायूँ सदर से सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक बिना अनुमति के पूनम लॉन में शिक्षामित्रों , अनुदेशको व अध्यापको की बैठक ली जा रही थी। प्रशासन ने पूनम लॉन को भी सील कर दिया है। हाजी रईस सपा के कुछ बड़े नेताओं समेत गुरुवार दोपहर करीब 01 बजे शहर से अलापुर मार्ग स्थित पूनम लॉन पहुंचे थे। यहां पहले से ही तमाम भीड़ जुटी हुई थी। प्रशासनिक अमले को खबर लगी तो पहले एसएचओ सिविल लाइंस आर के तिवारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद एसडीएम-तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी बुला लिए गए। प्रशासन को सूचना दी गई थी कि सपा प्रत्याशी वहां जुटी भीड़ को गिफ्ट बांट रहे हैं। इस पर प्रशासन में खलबली मच गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वहां गिफ्ट आदि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि सपा प्रत्याशी पर मुकदमा लिखा जा चुका है और लॉन को सील कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा, फिर चाहें वो किसी भी दल का प्रत्याशी हो।