बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी योजना, राष्ट्र्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मैकेनाईजेशन योजनान्तर्गत यन्त्रों पर अनुदान तथा उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रमों की समीक्षा आत्मा शासी निकाय (गवर्निंग बोर्ड) की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित की हुई।
बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त योजनाओं में गतवर्ष कराये गये कार्यो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में होने वाले कार्यो के विषय में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अवगत कराया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया तथा उपस्थित कृषक बन्धुओं से ‘‘देखों और सीखों’’ पद्धति पर आधारित आयोजित होने वाले प्रदर्शनों के सम्बन्ध में चर्चा की तथा उनसे अनुरोध किया कि वह विभागों के सहयोग से आयोजित होने वालें प्रदर्शनों में ग्रामों के अन्य कृषको को भी जागरूक करने का प्रयास करें। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का अभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी बदायॅू, प्रबन्धक अग्रणी बैंक, जिला उद्यान अधिकारी बदायॅू, भूमि संरक्षण अधिकारी बदायॅू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मतस्य बदायॅू, स्वयं सहायता समूह एवं कृषक बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।