जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर का सर्वत्र माहौल राममय रहा। हर तरफ भगवान श्रीराम की स्तुति और जयकारों की गूंज रही। धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।


सोमवार को नगर मे राम नवमी के उपलक्ष्य मे सनातन धर्म सेवा समिति,श्री रघुनाथ जी मंदिर की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गईं। सर्वत्र माहौल राममय रहा, हर तरफ भगवान श्रीराम की स्तुति और जयकारों की गूंज रही।


श्री रघुनाथ जी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ। श्री रघुनाथ जी मंदिर के वरिष्ठ संरक्षक राम सरन बत्तरा एवं वीरेन्द्र गोस्वामी ने प्रभु श्री राम जी, लक्ष्मण जी, भरत एंव शत्रुघ्न जी और हनुमान जी के स्वरूपों को तिलक लगाकर, आरती उतार कर यात्रा का शुभारंभ किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चड्ढा एंव वरिष्ठ सदस्य दर्शन लाल बत्तरा ने यात्रा को हरी झंडी दी। आरती पूजन के बाद जैसे ही श्रीराम शोभायात्रा चलने को तैयार हुई, वहां मौजूद भक्त उत्साहित होकर भगवान राम का जयघोष करते हुए आगे बढ़ने लगे। शोभायात्रा के दौरान रथों पर भगवान शंकर पार्वती की झांकी, राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी, राधा कृष्ण की मनमोहक सजीव झांकी देख कर शोभायात्रा देख रहे शहर के नर नारी व बच्चे सभी हर्षित हो गए। रास्ते भर शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्पवर्षा की।


शोभायात्रा के दौरान सबसे आगे समिति के सदस्य मोटरसाइकिल पर भगवा झंडा लगाकर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए चल रहे थे।
नवयुवक हाथों में केसरिया झंडे लेकर बैंड बाजों की धुनों और गीतों पर झूम रहे थे। राह चलते लोगों ने जहां रुक-रुक कर श्रीराम शोभायात्रा का दर्शन लाभ लिया वहीं जिस रास्ते से भी शोभायात्रा निकली घरों के छज्जों व छतों से लोगों ने देवी देवताओं की सजीव झांकियों के दर्शन कर उन्हें प्रणाम किया।

सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक सी वेषभूषा धारण कर रखी थी, सभी हल्के पीले रंग के वस्त्रों में नजर आ रहे थे। रास्ते भर रथों से प्रसाद वितरण होता रहा।
शोभायात्रा का संचालन महावीर सेवा दल द्वारा किया गया।


श्री रघुनाथ जी मंदिर से प्रारंभ हुई श्रीराम शोभायात्रा
टिकट गंज, खैरातीचौक, लोटनपुरा, जोगीपुरा होते हुए भगवान परशुराम चौक, शिव चौक, सुभाषचौक, पुराना बाजार, मढ़ई चौक होते हुए वापस श्री रघुनाथ जी मंदिर पहुंची जहाँ शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके उपरांत यात्रा में शामिल भक्तजनों को प्रसाद आदि का वितरण किया गया।


जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा यात्रा का स्वागत किया। जोगीपुरा में अशोक खुराना एंव सुभाष चौक पर सरार्फा एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया।
1008 श्री हरमिलापी जी महाराज जी की कृपा से श्री रघुनाथ जी मंदिर से रामनवमी शोभायात्रा प्रति वर्ष निकाली जाती है।
शोभायात्रा को लेकर पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद रही। चप्पे चप्पे पुलिस के जवान तैनात किए गए, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए।
शोभायात्रा में बाल दुर्गा मंडल के सदस्य अनिल अरोड़ा, संजय मलिक, राजेन्द्र गिरोत्रा, मनीष जनेजा, अमरजीत लुगाणी, ओमप्रकाश नांरग , कुलदीप धींगरा ने संकीर्तन करते हुए शोभा यात्रा की शोभा बढायी वही विश्व हिंदू महिला संकीर्तन मंडल भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुआ। जिसमें हेमा अरोड़ा, वीणा कोचर, राज मक्कड़, किरन दुआ, तृप्ती शर्मा, नेहा दुआ एंव बड़ी संख्या में और सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सनातन धर्म सेवा समिति के महामंत्री एवं सगंठन मंत्री संजीव आहुजा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र आहुजा, कोषाध्यक्ष अशोक नांरग, सह कोषाध्यक्ष यशपाल मिनोचा, प्रचार मंत्री हेमंत कुमार दुआ, मंत्री सुनील दत्त मक्कड़, रत्नेश दुआ , विकास आहुजा, अमृत गांधी , संजय मलिक, सुदेश मलिक, लाजपत बत्तरा, हनी सपड़ा , गौरव चावला , सोनू अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *