बदायूं :     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान बदायूं के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.06.2021 को समय करीब 19.05 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान कछला तिराहे से कुल 02 अभि0गण 1. हरविलास पुत्र रमेश निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं, 2. प्रदीप पुत्र गुलाबी निवासी ग्राम शुकरुल्लापुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को चोरी की 05 मो0सा0 समेत गिरफ्तार किया गया । दौराने पूछताछ अभि0गण द्वारा बताया गया कि बरामद मो0सा0 हमने थाना जरीफनगर, जनपद संभल, दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की हैं । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/21 धारा 411,413,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-*

1. हरविलास पुत्र रमेश निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा

2. प्रदीप पुत्र गुलाबी निवासी ग्राम शुकरुल्लापुर थाना सहसवान जनपद बदायूं ।

*विवरण बरामदगी-*

1. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस जिसका चेसिस न0 –MBLHAW094KAC12982 व नं0 प्लेट पर UP 81 CC-6197 लिखा है,

2. मो0सा0 एचएफ डीलक्स रंग काला,

3. मो0सा0 पैशन प्रो रंग लाल जिसका चैसिस नं0 MBLHA10AWCHF03499 तथा इंजन न0 HA 10 ENCHF03258 जिसकी नं0 प्लेट पर UP14 BR 8680 लिखा है ।

4. मो0सा0 पैशन प्रो रंग काला बिना नं0 जिसका चेसिस नं0 MBLHA10AWCHL46925 व इंजन न0 HA10ENCHL07739 है ।

5. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नं0 MBLHAR074HHC27788 व इंजन न0 HA10AGHHC28564 है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–* 1.उ0नि0 अर्जुन सिंह, 2. उ0नि0 रामानन्द गिरी, 3. कां 1288 राहुल सिंह, 4. कां0 1399 रिंकेश कुमार तथा 5. कां0 1312 सतेन्द्र कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *