सहसवान। – पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां की अध्यक्षता मे पालिका सभागार मे आयोजित बोर्ड की बैठक में सराय मे बेकार पढ़ी भूमि पर पालिका मार्केट बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। जल्द बनेगी बहुमंजिला इमारत ।

नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां की अध्यक्षता में करीब ग्यारह बजे प्रारम्भ हुई। बैठक में पिछली बैठक की पुष्टी करते हुए आय-व्यय का व्यौरा रखा। जिसे बोर्ड ने पास कर दिया। सराय मे बेकार पढ़ी भूमि पर पालिका मार्केट बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। ।बेठक मे पाँच नामित और और चौबीस निर्वाचित सभासदों मे अट्ठाईस बेठक मे मौजूद रहे । एक सभासद की मौत हो चुकी है । पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने बताया कि सराय पालिका की खाली पढ़ी भूमि पर अलीशान मार्केट का निर्माण कराया जाएगा जिससे उस भूमि पर अबेध कब्जा न हो सके पालिका की आय ब्रद्धि के साथ साथ नगर की सुंदरता बढ़ाने हेतू वोर्ड की बेठक मे प्रस्ताव आते ही सभी सभासदों ने ध्वनिमत से इसे पारित करा दिया । इसी के साथ ही कुछ सभासदों ने सब्जी मंडी मे अतिक्रमण की शिकायत की जिसे पालिका की टीम तुरंत हटवा दिया । भविष्य मे पालिका प्रांगण मे 110 फिट लंबा झण्डा फहराया जाएगा । हर बार्ड मे लगेंगी पाँच स्ट्रीट लाइटें शहवाजपुर पुलिस चौकी और स्टेट बेंक के पास पुलिया के निर्माण को भी मिली मंजूरी जल्द होगा निर्माण जिसे रोड बनने के बाद पीडब्लूडी ने अधूरा छौड़ दिया था ।बेठक संचालन अब्दुल फरीद खान ने किया इस मौके पर खुर्शीद आलम ,अब्दुल फरीद खान ,मो0 इशहाक ,अनसार हुसैन ,कमर जमशेद, सहित तमाम पालिका स्टाफ और सभासद मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *