जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना इस्लामनगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हुए एक पीड़ित को उसके खाते से निकाली गई 7 लाख 90 हजार 2 सौ रुपए की रकम वापस दिलवाई है। इसके लिए पीड़ित ने साइबर हेल्प डेस्क टीम का आभार जताया है।
थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया साइबर जालसाजों ने थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मौहल्ला बहजोई बस स्टैण्ड निवासी देवाशीष शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 7 लाख 90 हजार 2 सौ रुपए का फ्रॉड किया था। बैंक खाते से पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आते ही उपभोक्ता ने तुरंत थाना इस्लामनगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम को इसकी जानकारी दी।
साईबर हेल्प डेक्स के माध्यम से तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर साइबर जालसाज का खाता सीज करवाया। इससे पीड़ित के पैसे वापस उसके खाते में आ गए।
थानाध्यक्ष ने लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दें और ऑनलाइन पोर्टल साइबरक्राइम. जीओवी. इन पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते आपके पैसे रिफंड हो सके।