यूपीपीएससी में चयनित होना है लक्ष्य
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): क्षेत्र के सुपैती गांव निवासी राजबहादुर सिंह यादव के मेहनती एवं होनहार 25 वर्षीय पुत्र सचिन यादव का सीआरपीएफ में एसआई पद पर नियुक्ति होने पर गांव व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सुपैती निवासी पीएसी में हैडकांस्टेबल राजबहादुर सिंह के होनहार पुत्र सचिन यादव छोटी सी उम्र में एचबीटी यूनिवर्सिटी कानपुर से बीटेक किया था। उसके बाद एसएससी की तैयारी में जुट गया। काफी मेहनत.और प्रयास के पश्चात सचिन का सीआरपीएफ में दरोगा पद पर चयन हुआ है। दरोगा पद पर सचिन के चयन होने पर पूर्व विधायक अमिय गौरव यादव टीटू, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव नयाबांस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, ग्राम प्रधान जुगेंद्र सिंह जाटव आदि गांव और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सचिन के सुपैती स्थित आवास पर पहुंचकर बधाइयां दीं साथ ही सचिन के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की। सचिन ने अतिथियों के पूछने पर बताया कि उसका लक्ष्य यूपीपीसीएस में स्थान पाना है।