बदायूँ : राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार 19 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका तथा विभाग के सभी अधिकारियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम को जनपद बदायूं की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने लाभार्थियों के साथ यूट्यूब प्रसारण के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम को एनआईसी कलेक्ट्रेट के प्रसारण कक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओं, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना शहर की दो गर्भवती महिलाओं राधा व अंशु की गोद भराई जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह द्वारा कराई गई। शहर परियोजना के ही सात माह के दो बच्चों अर्श व मुस्तफा का अन्नप्राशन सीडीपीओ शहर एवं सीडीपीओ कादर चौक द्वारा कराया गया। उझानी परियोजना के दो पूर्व कुपोषित बच्चों आकाश व विहान जोकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रयासों एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में देखभाल के उपरांत वर्तमान में सुपोषित हो गए हैं को फलों की टोकरी के साथ सुपोषण बल्ब उपहार में दिया गया। कार्यक्रम में अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा समरीन शमा, रिंकी, राहिला, नीतू, गुंजन, फूला देवी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।