बरेली : इज्जतनगर मंडल पर माह सितंबर, 2024 में सेवानिवृत्त हुए मात्र एक रेल कर्मचारी मो0 जाफर, वरिष्ट तक्नीशियन/लोको शेड/इज्जतनगर को वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह नेे समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किया तथा उनकी दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह सितंबर में भी श्री रमेश लाल मीना को लेवल-6 में वरिष्ट तक्नीशियन/लोको शेड/इज्जतनगर के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।
इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी सत्यनारायण उरांव, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।