BUDAUN SHIKHAR
फोटो
अलापुर। सोशल मीडिया पर एक लड़की के फोटो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की शाम मुकदमा दर्ज किया था।
बताते चलें की थाना क्षेत्र निबासी एक पीडिता के फोटो कुछ फोटो एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। जब इसकी जानकारी पीड़िता और उसके परिजनों को हुई तो वह आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुचे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की शाम आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी रिजवान उर्फ राजू पुत्र हाशिम अली निबासी बार्ड 12 अलापुर 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ केजी शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।