बदायूँ  : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर लाश प्लास्टिक की बोरी में बंद करके फेंक दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सेंडोला मोड़ के पास शनिवार को लोगों को हाइवे किनारे एक बोरी देखी। जब लोग उसके पास गए तो आसपास खून भी पड़ा था। इस पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोरी खोली तो उसमें युवक की लाश थी। वह काले रंग की हाफपैंट पहने हुए था। जबकि पीली टीशर्ट भी थी। हाथ पर नाम भी गुदा हुआ था लेकिन कातिलों ने उस हिस्से को जला डाला था। फोरेंसिक टीम भी बदायूं से मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं और गले में भी रस्सी बंधी हुई थी।पुलिस ने शव की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ आसपास के जिलों में की पुलिस को भी ये तस्वीरें भेजी गई थी।

दोपहर को मिले शव की शाम तक पहचान हो गयी है। मृतक 35 वर्षीय इशरत पुत्र अब्दुल शब्बीर कस्बा बिसौली का रहने वाला था।
एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा ने बताया अभी तक कोई भी तहरीर नही दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । घटना का शीध ही खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *