बदायूँ : हिन्दू जागरण मंच वीरागंना वाहिनी तत्वाधान बुधवार को राजमाता जीजाबाई की 422 जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
सर्वप्रथम जिलाअध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने राजमाता जीजाबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। जिलाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने कहा जीजाबाई छत्रपति शिवाजी की मां ही नहीं, बल्कि उनकी मित्र, गुरू, मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत भी थीं. पति की अनुपस्थिति में उन्होंने पिता की भी भूमिका निभाई और शिवाजी को छत्रपति शिवाजी महाराज बनाया। जीजामाता की पूरी जिंदगी साहस और त्याग से भरी थी। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, एडवोकेट गौरी श्रीवास्तव ,नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता,दिव्या श्रीवास्तव ,विमलेश श्रीवास्तव आदि वीरांगना उपस्थित रही।
