बदायूँ : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारंभ लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा 14 अक्टूबर शनिवार को किया जाएगा, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया जाएगा। जनपद में 14 अक्टूबर को ही महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन इस्लामिया इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन तक किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालित करने के संबंध में संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि ग्रामों व शहरी निकायों में विभिन्न कार्यक्रम चतुर्थ चरण के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में इस हेतु एक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों के संबंध में माइक्रो प्लान बनाकर सफलतापूर्वक उसको संपादित कराए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार भी कराया जाए ताकि महिलाओं में जागरूकता का भाव उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी कराया जाए। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे से महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन इस्लामिया इंटर कॉलेज से किया जाएगा जो कि पुलिस लाइन पर जाकर समाप्त होगा। उन्हें बताया कि उक्त रैली दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ निकलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आर0के0 पटेल, एसडीएम सदर एस0पी0 वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।