जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : 19 फरवरी 2025 क़ो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस अवसर पर नि:शुल्क भाषण स्पर्धा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।
गुरुवार को पुराना सर्राफा बाजार स्थित सिकंदर पटेल की दुकान पर मराठा एवं सर्राफा एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 फरवरी 2025 क़ो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क भाषण स्पर्धा एवं शोभायात्रा की कार्य योजना बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत मराठा ने कहा- हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार को रस्तोगी धर्मशाला में प्रातः काल 9 बजे से मनाई जाएगी. इस अवसर पर नि : शुल्क भाषण स्पर्धा प्रातः काल 9:30 बजे से आरंभ होगी. दोपहर 3 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो पर निकल जाएगी।
भाषण स्पर्धा तीन वर्गों में शिशु- कक्षा 1 से 4 तक,बाल- कक्षा 5 से 8 तक एवं तरुण- कक्षा 9 से 12 तक होगी. भाषण स्पर्धा के विषय छत्रपति शिवाजी का बचपन, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मेरी मां, मोबाइल वरदान या अभिशाप, छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार, एक गंभीर समस्या, पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे, अंधश्रद्धा एक जटिल समस्या, आत्मनिर्भर स्त्री एवं मिलकर करते हैं नए भारत का निर्माण.
छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा दोपहर 3:00 बजे रस्तोगी धर्मशाला आर्य समाज चौक से सुभाष चौक, पुराना बाजार, मढ़ई चौक,काली सड़क, पथिक चौक, टिकटगंज, बड़ा बाजार होते हुए रस्तोगी धर्मशाला पर संपन्न होगी।
बैठक में सिकंदर पटेल, रामचंद्र, दिलीप,हरि, संग्राम,सागर, संजय, शनि, जावेद, हनुमंत, दीपक मराठा, संजय राणा, जितेन्द्र महाजन, नितिन वर्मा, अमित वर्मा, मनोज वर्मा एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।