बदायूँ  : आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा कच्ची देशी शराब बनाकर खारीद फऱोख्त करने वाले अपराध/ अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये जिसके क्रम मे बुधवार को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- महेंद्र पुत्र हबले निवासी ग्राम सुभानपुर थाना बिनावर जनपद बदायूँ व 2- मदन गिरी पुत्र नरेश गिरी निवासी ग्राम सिरसवा थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 5-5 जरीकेनों में कुल 200 लीटर कच्ची शराब,शराब बनाने के उपकरण तथा 500 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना बिनावर पर क्रमशः मु0अ0सं0 33/22 व मु0अ0सं0 32/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *