जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) सहसवान पुलिस ने 23.800 किलो डोडा व एक बिटारा बिरेजा गाड़ी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सहसवान पुलिस द्वारा ग्राम ज्वालापुर पर चैकिंग के दौरान 23 किलो 800 ग्राम डोडा बिटारा बिरेजा गाड़ी में हर्ष गर्ग पुत्र संजय गर्ग निवासी बी-1/197 यमुना बिहार थाना भजनपुरा दिल्ली व अंकित पुत्र सन्तोष कश्यप निवासी म0न0 40 गली नं0 9बी ब्लाक थाना भजनपुरा दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपित डोडा दिल्ली ले जाकर बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों के आसपास सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते है। बरामद डोडा की दिल्ली में कीमत तकरीबन चार से पांच लाख रुपये है ।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया की हम दोनों लोग यहाँ से डोडा खरीदकर दिल्ली में ले जाकर स्कूल के आसपास, रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैण्ड पर सप्लाई करते है । जिससे हमे अधिक लाभ प्राप्त होता है यह कार्य हम इससे पहले भी कई बार यहाँ से माल ले जाकर दिल्ली के अलग –अलग स्थानों पर सप्लाई करते है आज भी हम लोग अपनी बिटारा बिरेजा गाड़ी नं0 डी0एल0 2सी ए0वाई0 8891 से डोडा लेकर दिल्ली जा रहे थे । रास्ते में पुलिस चैकिंग होने के कारण हम लोगों को पकड़ा गया है । पकड़े गये माल की कीमत दिल्ली में तकरीबन साढ़े चार से पांच लाख रुपये है ।
गिरफ्तार आरोपितो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।