बदायूँ : दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ट्यूबबेल कॉलोनी के समस्त कमेटी पदाधिकारी एवं श्री गंगा मैया पर विशेष आस्था रखने वाले सदस्यों का अपने परिवार सहित एक 65 सदस्यीय जत्था मंदिर परिसर के महंत राजेश कुमार द्वारा राम नाम का 108 बार जाप व हनुमान चालीसा पाठ कराने के बाद श्री राम झंडा दिखाकर एवं जय श्री राम जय गंगा मैया के नारे लगाकर महाकुंभ के लिए रवाना किया।

कमेटी उपाध्यक्ष धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी सदस्य सर्वप्रथम महाकुंभ में स्नान ध्यान पूजा इत्यादि के बाद अयोध्या में बिराजमान भगवान श्री राम के भी दर्शन करेंगे इसके अलावा कमेटी सदस्य नीरज कुमार ने 11 कन्याओं को दही जलेबी और दक्षिणा देने के बाद सभी सदस्यों को भी दही जलेबी का प्रसाद वितरण किया साथ ही युवा मंच संगठन के संस्थापक व भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ( युवा )ध्रुव देव गुप्ता व भारतीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता , उपाध्यक्ष सर्वेश चंद्र गुप्ता ने गंगा मैया एवं भगवान श्री राम में विशेष आस्था रखने वाले व कमेटी पदाधिकारियों की सकुशल वापसी की भगवान श्री राम भक्त दक्षिणमुखी हनुमान बाबा से प्रार्थना की।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष मिलन , सदस्य प्रमोद वर्मा,सत्यदेव पटेल ,ठाकुर अभिमन्यु सिंह,रुपेश शर्मा ,ठाकुर तिलक सिंह ,शिवम शर्मा, मनोज शर्मा , शीला देवी ,विनोद कुमार पाराशरी ,शिवम (शिवा) आदि सदस्यों के साथ धनवीर , ओमकार कोटेदार,अंकुर कश्यप , चित्रा मेहता ,मानसी पटेल , केशलता,शिखा ,खुशी , राम , पुष्पा मेहता ,लवकुमार ,ओमवती ,सावित्री ,गुड़िया ,अगमोल शर्मा ,साक्षी आदि श्री राम भक्त दक्षिणमुखी हनुमान सेवादार 65 लोगों का जत्था यहां से रवाना हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *