जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जिले में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला। पिछले 24 घंटे के दौरान थाना अलापुर पुलिस ने दबिश देते हुए पांच लोगों को 95 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को थाना अलापुर पुलिस ने आरोपी शैलोज पुत्र पुत्तु निवासी वार्ड नं0 19 कस्बा ककराला को अफसान की आरा मशीन से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, आरोपी सलीम पुत्र जावेद निवासी वार्ड नं0 21 कस्बा ककराला को हाजी जफर अली खाँ मैरिज हाल के पास चकरोड से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, आरोपी टीपू पुत्र विशात खान निवासी वार्ड नं0 19 कस्बा ककराला को बिजली घर के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, आरोपी अजयपाल पुत्र शंकरलाल नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा सखानू को कस्बा सखानू तालाब के पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत पशु पैठ से आरोपी महिला को भी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।