कटरा (शाहजहांपुर)। कटरा विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव के लिये समाजसेवी लाखन प्रताप सिंह ने डोर टू डोर घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और वोट मांगे। इसी क्रम में गुरुवार को नवादा दरोंबस खेड़ा, बबीहाना मझिला में भ्रमण कर वोट मांगे ग्रामवासियों से कहा अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने में अपना सहयोग करें। जिससे जंगली जानवरों से छुटकारा मिल सकें व किसानों को उनका हक मिल सके।