शाहजहांपुर। 131 कटरा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव राजेश यादव के साथ ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने रविवार को विभिन्न ग्रामों बाबूपुर बुजुर्ग, सलेमपुर पहरा, जिगनिया, मीरपुर, लालपुर, बड़ागांव में डोर टू डोर घर-घर जाकर जनता से वोटों की अपील की और हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस बार समाजवादी पार्टी की मदद करें और आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें जिससे खुशहाल उत्तर प्रदेश बन सके।