बदायूँ शिखर

विशेष संवाददाता- कु. गौरी त्रिपाठी

अयोध्या‌। राम नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ही श्रद्धालुओं का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए कवायद चल रही है विकास की तमाम योजनाओं का खाका खींचा जा रहा है उनमें सबसे प्रमुख राम नगरी को सिक्स लेन से जोड़ना है राजधानी से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लाइन बनाया जाएगा राम मंदिर निर्माण की बेला में अयोध्या के विकास को सिक्स लेन रफ्तार देगा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सिक्स लाइन को हरी झंडी मिल गई है लखनऊ में अयोध्या की दूरी लगभग 120 किलोमीटर और गोरखपुर की दूरी 245 किलोमीटर है दो चरणों में बनाया जाएगा पहले चरण में राजधानी से राम नगरी तक एवं दूसरे चरण में अयोध्या से गोरखपुर तक सड़क बनाई जानी है सिक्स लेन सड़क बनने से लखनऊ बाराबंकी अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर जिलों को लाभ मिलेगा और 2 तीर्थ अयोध्या वाह गोरक्षा पीठ के अलावा सीएम सिटी से से जुड़ी होने के कारण योजनाओं को जल्द ही मूर्ति रूप मिलने की उम्मीद है अब राम मंदिर निर्माण होने से कार योजना में तेजी आना तय है सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है डीपीआर खोलने का कार्य मंत्रालय करेगा इसके निर्माण से अयोध्या का विकास तेजी से होगा एन एच आई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या गोरखपुर तक छह लेन प्रस्तावित है गोरखपुर से अयोध्या के बीच निर्माण कार्य पहले चरण में शुरू होगा वही सिक्स लेन बनाने के लिए एनएचआई के अफसरों ने तैयारी भी शुरू कर दी है राजधानी से लेकर अयोध्या तक फोरलेन को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है रुदौली तहसील के भेलसर रानीमऊ मवई एवं रौजागांव चौराहे पर अतिक्रमण को हटाया गया फोरलेन के दोनों तरफ एनएचआई प्रशासन व पुलिस की टीम अतिक्रमण मुक्त करा चुकी है बेलसर में कुछ लोगों ने खुद ही मकान व दुकान तोड़ चुके हैं चिन्हित किए गए अतिक्रमण कर्ताओं को अब तक एच आई नोटिस जारी कर रहा है और मंदिर बनाने बनने के बाद आलू और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना लाजमी है लखनऊ से अयोध्या के बीच फोरलेन पर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है कुछ चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है बन जाने से तेज रफ्तार के कारण हादसों पर कुछ हद तक लगाम लगेगी सिक्स लाइन से वाहनों को रफ्तार मिलेगी कम समय से अधिक दूरी तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *