अलीगढ़, (ब.शि.) । अलीगढ़ के जवां में दो दिन बंद रहने के बाद साथा स्थित ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरू हो गया है। इस प्लांट पर निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति चालू कर दी गई है। दो दिन पूर्व प्लांट के गेट पर लोगों ने झगड़ा कर दिया था। जिस पर प्लांट स्वामी अरुण गुप्ता ने प्लांट को बंद कर दिया था। बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह की अपील पर प्लांट को फिर से चालू कर दिया गया। जिस पर ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से शुरू कर दी गई।
गुरुवार को सांसद सतीश गौतम ने भी प्लांट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जिस पर प्लांट के कर्मचारियों ने बताया की गेट पर कुछ लोग दबंगई करते हैं। उन्हें सुरक्षा के लिए पुलिस उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान प्लांट स्वामी अरुण गुप्ता ने यह भी बताया की कुछ लोग ऑक्सीजन ले जाकर कालाबाजारी कर रहे हैं प्लांट में रोजाना दो सौ से ढाई सौ सिलेंडर भरे जा रहे हैं, अगर लोग इमानदारी से गैस का उपयोग करें तो गैस की कोई कमी नहीं होगी।