अलीगढ़, जिला सम्वाददाता । गौंडा कस्बा के व्यापारी को गोली मारने के आरोपितों के स्वजन द्वारा दुकानदार को धमकी देके के विराेध में गुरुवार को कस्बे के व्यापारियों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों की मांग थी कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।
आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
गौंडा कस्बा के व्यापारी प्रमोद वार्ष्णेय कस्बा में प्रोविजन की दुकान चलाते हैं। वेे एक नवंबर को अपनी दुकान बंद करके घर के लिए जा रहे थे तभी पीछे से बाइक से आए अरविंद पुत्र राजेंद्र सिंह ने उन्हें गोली मारी थी। मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें अरविंद्र कुमार को पुलिस नेे जेल भेज दिया। उसी रंजिश को मानते हुए अरविंद कुमार के पिता राजेंद्र फौजी बुुुुुधवार की शाम करीब 7:30 बजे प्रमोद वार्ष्णेय की दुकान पर पहुंचे और कई चक्कर लगाने के बाद गालियां देते हुए धमकी दी कि तुमने मेरे लड़के को तो जेल भिजवा दिया है फैसला कर लो नहीं तो बड़ा धमाका करूंगा और तुम्हारी दुकानों में आग लगा दूंगा। तुम लोगों को जान से मरवा दूंगा। मामले की सूचना मनोज कुमार द्वारा थाने पर दी गयी। रात में पुलिस ने आरोपित की तलाश में दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सुबह व्यापारियों द्वारा कस्बा के चौराहे पर दुकानें बंद करके जाम लगा दिया गया।
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
सूचना पर थाना प्रभारी हरिभान सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों की बात की लेकिन व्यापारियों की मांग थी कि राजेंद्र फौजी के खिलाफ मुकदमा लिख कर उसे जेल भेजा जाए और बेटे पर हुए जानलेवा हमले में 307 में अरविंद कुमार के खिलाफ कार्यवाही हो। जिस पर थाना प्रभारी हरिभान सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजेंद्र फौजी के खिलाफ मुकदमा लिख कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है एवं लड़के अरविंद कुमार को भी 307 में ही जेल भेजा गया है, जिस पर सभी लोग संतुष्ट हो गए और सभी ने जाम खोल दिया। मनोज वार्ष्णेय द्वारा धमकी देनेे, गाली गलौज करना व दुकान में आग लगा देने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। बाद में राजेंद्र फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।