अलीगढ़, (ब.शि.) । कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी नगर निगम की टीम ने शनिवार को लाकडाउन में सुनसान सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया। महिला सफाई कर्मियों ने जहां सड़कों पर साफ-सफाई की महिला सफाई कर्मियों ने सड़कों पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली।जिम्मेदारी संभाली, वहीं पुरुष कर्मचारियाें को सैनिटाइजेशन और नाला सफाई की कमान सौंपी गई। नालों से अतिक्रमण भी ढहाए गए। सुबह से जुटे कर्मचारियों ने दोपहर तक 540 नालियां, पांच नाले, 270 गलियां, 10 प्रमुख मार्ग पर सफाई व सैनिटाइजेशन किया। 25 धार्मिक स्थल और 25 कोरोना संक्रमित लाेगों के आवास भी सैनिटाइज किए।

सड़कों पर आवाजाही नहीं रहती

अभियान की शुरुआत सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सासनीगेट की खिरनीगेट पुलिस चौकी से हुई। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के लिए शनिवार व रविवार उपयुक्त हैं। लाकडाउन के चलते दोनों दिन सड़कों पर आवाजाही नहीं रहती। सफाई और सैनिटाइजेशन में कोई परेशानी नहीं होती है। लाकडाउन के पहले दिन सभी सर्किल में एक साथ अभियान चलाया गया। अभियान में पांच मैकेनिकल लोडर, 10 ट्रैक्टर, पांच मिनी रोबोट, 80 बैकपैक मशीन, आठ सैनिटाइजर स्प्रे मशीन, 15 टेंपो टिपर के साथ 35 अधिकारी व 560 कर्मचारी जुटे थे।

सावधान रहने की जरूरत

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का हर एक अधिकारी, कर्मचारी खुद की परवाह किए बगैर शहरवासियों के लिए सदैव सेवा में हाजिर है। कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है। नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग नागरिकों की सेवा में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. शिवकुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, जोनल सफाई अधिकारी महेंद्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल आजाद, विशन सिंह, अनिल सिंह, प्लक्षा मैनवाल, रमेश चंद सैनी, रामजीलाल, वर्कशाप सहायक धर्मवीर सिंह, मीडिया सहायक एहसान रब, विनय राना समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने सर्किल से अभियान में शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *