अलीगढ़ । देहलीगेट क्षेत्र के खैर रोड स्थित नगला मेहताब में जलभराव के विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और नगर निगम का विरोध करने लगे।
वाटर लाइन फटने से हुई समस्या
लोगों का कहना है कि वाटर लाइन फटने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इस संबंध में संबंधित विभाग को भी अवगत करा दिया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वाटर लाइन फटने से गलियों में भर रहा है। घरों के अंदर भी पानी पहुंच गया। इससे खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कुछ समय पहले ही जल निगम ने यहां वाटर लाइन डाली थी। तब भी वाटर लाइन में लीकेज की समस्या रही। जिसे ठीक नहीं कराया जा सका। अब वाटर लाइन एक जगह से फट चुकी है, जिससे पूरे इलाके में पानी भर गया है। घरों के आगे कीचड़ जमा हो गई है, जिससे घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क जाम करने की सूचना पर देहलीगेट पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने संबंधित विभाग के जरिए समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने पर 20 मिनट बाद ही लोगों ने जाम खोल दिया। तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।
