रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
सिरौली । प्रदेश के पशु एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आंवला में विकास की रफ्तार काम नही होने दी जाएगी और साथ ही किसानों को छुट्टा पशुओं से शीघ्र निजात दिलाएंगे ।आज यहाँ एमएलसी चुनावों के सिलसिले में अचानक आए मंत्री जी का सिरौली के लोगो ने धमाकेदार स्वागत किया इस मौके पर सिरौली भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता ने पगड़ी पहनाकर मंत्री जी का इस्तकबाल किया । स्वागत करने वालो में वरूण रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, अवनीश मोर्य, सभासद तस्लीम अंसारी, रामप्रकाश रस्तोगी, प्रमोद श्रीवास्तव, रामपाल मौर्य, राजबहादुर पांडये, बिटटू पांडेय आदि रहे । अपने उम्मीदों से परे हुए स्वागत से गदगद मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया कि जिस तरह से आप लोगो ने मेरा चुनाव लड़ाया उसी तरह कल एमएलसी चुनावों में एकतरफा पोलिंग कराना है । यहां मन्त्री जी से लोगो ने सिरौली में बड़ा अस्पताल एक कन्या इंटर कॉलेज खुलवाने के साथ सिरौली को संचालित रामपुर मुरादाबाद बरेली डिपो की निगम की बसों को शुरू कराने के साथ जो फरीदपुर से विलारी तक बनने वाले स्टेट हाइवे को सिरौली होकर निकलवाने की मांग की ।इस मौके पर हिंदू रक्षा दल जिला अध्यक्ष आशीष कठेरिया, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष रामू राजपूत, इख्लास अली , सचिन प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, जीतू पांडे जावेद खांन, अकरम खान,सुधीश पाण्डे रनवीर सिंह यादब डाक्टर केपी सिंह चौहान, रामेश्वर वर्मा, रमित गुप्ता अर्पित गुप्ता, अर्जुम सिंह कठेरिया प्रमोद सिंह, विकास कठेरिया, जगत प्रजापति, आदि ने विचार व्यक्त किये संचालन यशु गुप्ता ने अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की ।