सिरौली : ग्रामीण क्षेत्र में प्रसिद्ध हुआ आंवला प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच इस बार एक मई से प्रारंभ होगा। इस मैच का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे। यहां बता दें कि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव गुलड़िया गौरीशंकर में हर वर्ष विधानसभा स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन ब्लाक प्रमुख एवं कैबिनेट मंत्री के बेटे यशवंत सिंह कर रहे हैं। इस बार भी टूर्नामेंट में विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों टीमें भाग लेंगी ।यह क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मई तक चलेगा। फाइनल विजेता टीम को ₹ इक्कीस की पुरस्कार राशि के साथ एक 5 फीट ऊंची ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को ग्यारह हजार की पुरस्कार राशि के साथ एक ट्रॉफी दी जाएगी ।मैन ऑफ द मैच के लिए भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के आयोजक ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने बताया टूर्नामेंट में विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए हर साल टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि आंवला विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश और देश में जाकर खेलें इसके लिए वह खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।