सिरौली ।बीती रात गांव शिवपुरी में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से घर मे रखा लाखो का घरेलू सामान जलकर राख हो गया सूचना पर मौके पर आई दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल दो घंटे में आग पर काबू पाया ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शिवपुरी निवासी राजे शर्मा के मकान में सोमवार देर रात 9:00 बजे के आसपास खाना बनाने के बाद घरवाले सो गए थे किसी तरह चूल्हे से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते लंबी लंबी लपटें निकलनी शुरू हो गई जिसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए उन्होंने ही घर के सदस्यों को और जानवरों को बाहर निकलवाया आनन-फानन में समरसेबिल चलवाकर बाल्टीओ से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया जब आग न वुझ पा रही थी तो किसी ने अग्निशमन केंद्र को फोन किया वहां से अग्निशमन कर्मी गाड़ी लेकर गांव पहुंचे लेकिन घटनास्थल पर पहुँचने में संकरा रास्ता आड़े आ गया और गाड़ी नहीं पहुंच पाई फिर भी उन कर्मियों ने जाकर ग्रामीणों की मदद से पानी डाला और 2 घंटे में उस आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा रसोई का सामान कड़ी बल्लो की छत एवं 5 कुंतल गेहूं और एक कमरे में भरा हुआ भूसा ओढ़ने बिछाने के कपड़े बर्तन आदि सब जलकर राख हो गए। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । पीड़ित परिवार के पास अब न तन ढकने को कपड़े पेट भरने को अनाज और न ही सिर ढकने को छत बची सभी कुछ आग की भेंट चढ़ गया । ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *