सिरौली :- क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह की मंत्रिमंडल में धमाकेदार हुई वापसी से इलाके की जनता में जवर्दस्त खुशी का माहौल है । अब लोगो को उम्मीद है कि धर्मपाल सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने से इलाके के रुके सारे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे यहाँ बतादे की धर्मपाल ने अपने पूर्व मंत्री काल मे इलाके में सुख चुकी ऐतिहासिक एरिल नदी के उद्धार के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू कराने के साथ नदी को भगीरथी रामगंगा से जोड़ने के लिए हरिद्वार में में पूजन कर शुरुआत की थी । ऐसे ही लिलौर महाभारत कालीन झील के सौंदर्यीकरण की बड़ी योजना बनाई थी । इसके अलावा आए और पीली नदी के उद्धार के लिये शुरुआत धर्मपाल ने स्वंय 15 दिन क्षेत्रवासियों के साथ श्रमदान कर की थी । वह भी प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते अधूरी रह गई ।इसी तरह सिरौली नगर में 100 बेड़ो के अस्पताल एक अदद सरकारी कन्या इंटर कालेज की मांग लोगो की काफी दिनों से है । लेकिन इस बीच यह काम पूरे होने से पहले उन्हें सिंचाई मंत्री का पद छोड़ना पड़ा ।और सारे काम जहाँ वही के वही रुक गये । और इस बार सरकार में धर्मपाल सिंह की धमाकेदार मंत्रिमंडल में वापसी से लोगो को उम्मीद है कि अब सारे काम शुरू होंगे ।