रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली : एक पागल सांड ने नगर में अलग हमलों में एक महिला सहित चार लोगो को बुरी तरह से घायल कर दिया तथा एक बछिया की दोनो टांगे तोड़ दी सभी का उपचार चल रहा है ।उपरोक्त सांड के आतंक से लोगो मे दहशत फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर पंचायत कर्मियों की मदद से चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांड को काबू किया ।जानकारी के मुताबिक मोहल्ला साहूकारा का जोगेंद्र अपने पशु को देखने जंगल की तरफा जा रहे थे तभी रास्ते मे सांड ने उन्हें घेर लिया और गिराकर बुरी तरह पटककर पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद सांड ने मोहल्ला मुरावटोला के कपिल उददीन, कल्लू, हमसरी बेगम पर हमला कर बुरी तरह घायल किया सभी को आसपास के लोगो ने सांड से बामुश्किल बचाया सभी को रामनगर शाहबाद उपचार के लिए भेजा गया है ।उधर सांड के आतंक की सूचना हल्का सिपाही वाजिद खान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर सांड की चौतरफा घेरकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा और घायल बछिया को पशु चिकित्सा केंद्र पहुचाया । यहाँ बतादे कि सरकार ने छुट्टा पशुओं के पालन पोषण की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों को सौंपी थी लेकिन छुट्टा पशुओं की जिम्मेदारी से नगर पंचायत प्रशासन ने पूर्णता पल्ला झाड़ रखा है ।और नगर में जगह जगह पशुओँ के झुंड अपना डेरा जमाए रहते है । जबकि सांड का हमला यह नया नही है पहले भी इन बेलगाम सांडों के हमलों में कई व्यकित कई पशु बुरी तरह घायल हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *