सिरौली : बीते शुक्रवार की रात मोहल्ला फर्जंद नगर नई बस्ती के छोटू खां के पुत्र हफीज परचून की दुकान पर बीड़ी माचिस लेने गए थे घर वापस लौटते समय मोहल्ले के ही मोहम्मद मियां भूरा और नईम ने एक राय होकर उन्हें रास्ते में घेरकर हफीज पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार जान लेने की कोशिश कर लहूलुहान कर दिया जिससे हफीज के सिर का आधा हिस्सा एक तरफ को लटक गया शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया खून से लथपथ हफीज को देखकर लोग दहशत में आ गए वहीं कुछ पड़ोसियों और रिश्तेदारों द्वारा खटिया पर डालकर थाने ले जाया गया।भीड़ देख आरोपी आगे देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए सूत्र बताते हैं। कि घायल हबीब आरोपियों के बीच बीते कई वर्षों से जमीन वाले देन को लेकर विवाद चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया जिसे बाद में उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां घायल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है यहां बता दें कि हफीज की दो शादियां हुई हैं पहली पत्नी से उसके बच्चे नहीं हुए तो उसने दूसरी पत्नी बिहार से ले आया प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि घायल हफीज की बहन गुलशन बी की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है दो आरोपी भूरा ब नईम को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा आरोपी मोहम्मद मियां जो फरार चल रहा है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वहीं थाना सिरौली प्रभारी अश्वनी कुमार द्वारा बताया गया है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी फरार है। बहुत जल्द तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।