सिरौली : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्जनी मार्ग पर घेराबंदी कर वध कराने की नियत से ले जाये जा रहे दो पशु तस्करों को 4 जोड़ी गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर उनपर दो चाकू वरामद हुए । पकड़े गए तस्कर तस्लीम , तोहिद सिरौली के मोहल्ला प्यास के निवासी हैं ।इसके अलावा कुल्हाड़ी मारकर लहूलुहान के मामले में नामजद सिरौली मोहल्ला कोऑटोला निवासी भूरा, नईम अली को गिरफ्तार किया जबकि दुष्कर्म के आरोपी गुलड़िया उपराला निवासी नबल को पकड़ा । इसके अलावा तीन वारंटी रामसेवक ग्राम शाहपुर, सिपट्टर सिंह ग्राम पृथ्वी पर तथा महेश गुप्ता सिरौली को गिरफ्तार कर अदालत भेजा है ।