सिरौली : अवैध संबधो के शक में अपनी 15 साल की बेटी का गला घोंट कर हत्या कर लाश ठिकाने लगाने वाले कातिल पिता को पुलिस ने आज अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया ।।मालूम हो कि गांव में लड़की गायब होने की खुली चर्चा के बाद सक्रिय हुए गांव के चौकीदार सत्येंद्र कुमार ने 15 अप्रैल को सिरौली थाने में कार्यवाहक थाना प्रभारी सक्तावत सिंह को सूचना दी कि गांव में खुली चर्चा है कि अवैध संबंधों के शक में गांव के मंगली यादव ने अपनी 15 साल की लड़की स्वाति सिंह के साथ कोई अनहोनी घटना कर दीं है चूंकि लड़की पिछले कई दिनों से दिखलाई नही दी । उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी ने सीओ आंवला को सारी बात बताई । सीओ साहब विन वक्त गवाए थाना प्रभारी सक्तावत सिंह के नेतृत्व में एक 8 सदस्यीय टीम गठित कर पूरी जांच पड़ताल कर मामले को वर्कआउट करने के लिए कहा । सीओ के आदेश पर तत्काल पुलिस ने पहले मंगली को उठाया और लड़की के बारे में पूंछा पहले तो वह पुलिस को गच्चा देता रहा बाद में जब पुलिस ने पुलिसिया लहजे में कड़ाई से पूछताछ की तब उसे टूटते हुए देर नही लगी ।उसने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की के संबंध उसके गांव में रहने वाले खूबचंद के साडू के लड़के से पिछले साल से थे जो जगजाहिर होने से उसकी तथा उसके परिवार की काफी बदनामी होने लगी । इस बीच उसने अपनी लड़की को कई बार समझया लेकिन वह नही मानी चूंकि जब अपना सिक्का खोटा तब दूसरे से किसकी शिकायत । इसी के चलते उसने गत 6 अप्रेल को अपने मौसेरे भाई वीरेंद्र उर्फ नेताजी को मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव इमरतपुर से बुलाकर तथा अपने भतीजे मंजू यादव के साथ उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाकर जब वह गहरी नींद में सो गई तब उसका मुंह दवाकर उसी के गले मे पड़े दुप्पटे से उसका गला घोंटकर हत्या कर शब को रात में ही आरिल नदी के पास अपने खेत मे डीजल छिड़ककर उसे जला दिया । दूसरे दिनको सारी राख सिरौली रामगंगा में बहा दी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चुनरी डीज़ल की खाली बोतल उसकी निशानदेही से बरामद कर आज अदालत भेज दिया वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया । जेल जाते समय मंगली ने बताया कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नही है चूंकि इस लड़की की वजह से उसके पूरे परिवार की काफ़ी बदनामी हो रही थी अब जो होगा देखा जाएगा ।इस मामले का का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सक्तावत सिंह , उपनिरीक्षक इंद्रेश कुमार, विनय कुमार, पवन कुमार, सिपाही विनोद कुमार, कृष्ण गोपाल, गौरव हेमंत कुमार आदि रहे। अन्य अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *