रिपोर्ट रामू कठेरिया

सिरौली ।कस्बे में शाहबाद रोड पर हरिबाबा धाम के पास ग्राम अन्वय थाना शाहबाद रामपुर का राकेश शर्मा मैंथा की खरीद एवं बेचने का थोक व्यापार करता था बताते है कि उसमे कुछ ही समय मे अपने अच्छे व्यबहार से इलाके के लोगो का विश्वास हासिल कर लिया और उसका सिरौली इलाके के अलावा शाहबाद रामपुर इलाके में काफी बड़ा मैंथा के करोबार का विस्तार कर रखा था ।इस बार उसने तथा कारोबार में में हाथ बंटाने वाले उसके बेटे शोभित शर्मा ने एक साजिश के तहत बड़ी बड़ी बातें पढ़ाकर मैंथा ऑयल की विक्री की ड्रमों से सौदेबाजी की जिसमे उसीके ग्राम अन्वय के सरवन शर्मा ने अपनी बोलेरो गाड़ी बेचकर घर की जमा पूंजी एकत्र कर 15 लाख की कीमत के 6 ड्रम यानी 10 कुंतल 80 किलो ऑयल खरीदा व्यापारी राकेश शर्मा ने 6 ड्रम सीलबंद उनके घर भेज दिये । इसी तरह सिरौली मोहल्ला कोऑटोला निवासी कैश बाबू ने अपने घर की जमापूंजी एकत्र कर 8 लाख 64 हजार के 5 ड्रम खरीदे । बताते है इसी तरह उसने भारी भरकम रुपए का मैंथा ऑयल लोगो को बेचा । प्रति ड्रम में 15 किलो ऑयल था वाकया सारा पानी था अब भाव बाजार में अच्छा हुआ तब यही लोग उसके पास तेल विकवाने को आये तब वह उन्हें टालता रहा । इसी बीच कस्बे के केश बाबू को ज्यादा पेसो की जरुरत हुई तब व्यापारी के बेटे ने फर्जी बैंक के चेक देकर टरकाया इसके बाद व्यापारी एक ही रात में पूरे परिवार के साथ गांव से फरार हो गया । इसके बाद लोगो को पता लगा सब ठगी के शिकार हो गए । सभी के ड्रमों में प्रति ड्रम 180 किलो में 165 किलो पानी बताया जा रहा है । अब लोग थाने में तहरीर दे रहे हैं । चर्चा है कि उक्त व्यापारी इस तरह से लोगो कक करोड़ो की चपत लगा गया ।
थाने में कई लोगो ने ठगी की तहरीर दी है मामला 420 का बनता है। इस तरह के मामलों के मुकदमे अधिकारियों के आदेशों के बाद दर्ज कर करवाई की जाएगी । अशवनी कुमार कोतवाल सिरौली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *