रिपोर्ट रामू कठेरिया

सिरौली: नशे में धुत एक युवक ने सिरौली चौराहे पर सिपाही से मारपीट कर उसकी नेम प्लेट और डोरी नोच डाली। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना सिरौली की डायल 112 की 0209 पर तैनात अनुज कुमार ने तहरीर दी कि शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह ड्यूटी चेंज के लिए आए थे तभी कस्बे के मोहल्ला पांडान का युवक जीतू पांडे नशे में धुत होकर थाने के समक्ष आंवला चौराहे पर आमजनो व पुलिस को गालियां बक रहा था इसी बीच वहां ड्यूटी पर तैनात डायल 112 का सिपाही अनुज कुमार ने समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत जीतू पांडे ने सिपाही से गाली गलौज की। इस पर उसे काफी समझाने की का प्रयास किया पर वह और अधिक आग बबूला हो गया और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा और सिपाही पर भिड़ गया तथा सिपाही की नेम प्लेट और डोरी नोच डाली। और वह भाग गया। सिपाही ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया अफसरों की नाराजी के बाद सख्ते में आये कोतवाल ने रात में ही टीम गठित कर दविशे दीं । रात्रि 12 बजे उसके घर की घेराबंदी कर तलाशी लेने पर वह भूसे की कोठरी में छिपा मिला ।पुलिस टीम जीतू पांडे को गिरफ्तार कर रात में ही थाने ले आई उसके पास से सिपाही की नेम प्लेट, एवं सिटीडोरी बरामद की और उसके विरुद्ध पुलिस से मारपीट एवं सरकारी काम मे बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल अश्विनी कुमार ने बताया कि जीतू पांडे का अपराधिक इतिहास है उस पर 354, 307, 452 एवं गुंडा एक्ट जैसी गम्भीर धाराओं में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। बताते है जीतू अपने को भाजपा के युवा नेता कुँवर सिद्धराज सिंह का करीबी बताकर शराब पीकर आये दिन पुलिस पर रौव झाड़ता था एवं आम लोगों को गालियां देना उसकी प्रवर्ति बन गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *