सिरौली : शाहबाद मार्ग पर शिफ्ट गाड़ी एक साइकिल सवार बुजर्ग किसान को कुचलकर भाग गई जिससे कोहराम मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को रामनगर अस्पताल उपचार के लिये भेजा वहाँ से बरेली रेफर कर दिया रास्ते मे उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने कस्बे से गाड़ी खोज कर वरामद कर ली गाडी का नंबर पीलीभीत जनपद के बताया गया है ।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला मुगलान निवासी 70 साल के मोहम्मद वेग साइकिल से शाहबाद मार्ग पर शाहपुर के पास अपने खेत से घर को लौट रहे थे । तभी अचानक तेज गति से आ रही शिफ्ट गाडी ने उनके जोरदार टक्कर मार दी दी जिससे वह सड़क पर गिर गए उधर गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी तेज दौड़ाकर नगर में अपनी रिस्तेदारी में खड़ी कर गायब हो गया ।सूचना पर थाना प्रभारी सक्तावत सिंह मौके पर पहुंचे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल भेजा । वहाँ से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया बताते है रास्ते मे उनकी मौत हो गई । जिससे उनके घर मे बुरी तरह कोहराम मचा हुआ है । कार्यवाहक थाना प्रभारी सक्तावत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कस्बे से गाड़ी खोज कर अपने कब्जे में ले ली है मृतक परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी ।