सिरौली : मोहल्ला साहूकारा के ठाकुर तेजपाल सिंह कठेरिया आज सुवह 11 बजे साइकिल से अपने खेत पर जा रहे थे बताते है जंगल में रास्ते में जहरीला सर्प आराम कर रहा था औऱ साइकिल का अगला पहिया सांप के ऊपर से उतरकर पार हो तब गुस्साए साँप ने साइकिल का पीछा कर चलती साइकिल पर सवार तेजपाल सिंह के पैर में काट लिया जब उन्होंने अपने पैर को सांप के मुंह मे देखा तब उन्होंने उतरकर बामुश्किल सांप से अपने को मुक्त कराया सांप काटे की बात सुनकर तमाम जंगल में कार्यरत मजदूर उनके पास आए और उन्हें घर पहुंचा दिया घर मे उन्हें देखने के लिए पूरे दिन उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही उनके इलाज के लिये शाहबाद इलाके से वसीम सपेरे को उपचार के लिए बुलाया गया वसीम के घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दावा किया कि अब उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है उनके दावे के बाद ठाकुर तेजपाल के परिजनों ने राहत की सांस ली ।फिलहाल समाचार लिखे जाने वह बिल्कुल सही बताए गए हैं।
उनका जानकर लोगो से घर पर ही इलाज कराया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *