सिरौली : पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर पंजाब जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 3 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद की गई ।पकड़ा गया अभियुक्त ग्राम लाभारी का नेमवर पुत्र खेतल है ।पुलिस पूंछतांछ में उसने बताया कि वह झारखंड से अफीम खरीदकर लाता है और पंजाब के चंडीगढ़ अम्बाला शहरो में जाकर अफीम की फुटकर में बेचता है ।उसने बताया कि इस काली कमाई से उसने काफी सम्पत्ति अर्जित की है । जिसकी अब पुलिस जांच कर सारी कुंडली खंगालेगी ।आज उसके खिलाफ पुलिस ने धारा एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है ।