संवाददाता रामू कठेरिया
सिरौली : चार किलो अफीम के साथ पकड़े गए कुख्यात अफीम तस्कर कुँवरपाल को आज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । रिकार्ड के मुताबिक कुँवरपाल बहुत बड़े तस्करों में आता है ।इस पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे भी है । ग्रामीणों के मुताविक यह बहुत बड़ा आदमी है तथा इसकी अपनी राजनीतिक अप्रोच भी बताई गई है जिससे यह कई बार पकड़ा गया और लेते देते चुटन्स इसकी कला में शुमार बताया जाता है कल भी इसके पक्ष में बड़े बड़े इलाके के तस्कर इसे छुड़वाने के लिए जोर लगाए हुए थे लेकिन मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में होने से सारी ताकते धरी रह गई ।इसको पकड़ने के लिए कोतवाल अशवनी कुमार काफी दिनों से पहल कर रहे थे तमाम विस्वसनीय मुखविरो का पुलिस ने जल बिछा रखा था । बताते की सोमवार की रात्रि को खेप बाहर जाने की पक्की सूचना पुलिस को मिली तब कोतबाल ने भारी पुलिस बल के साथ उसके गांव धीमर गोटियां जाकर घर की घेराबन्दी कर कुँवरपाल भारी भरकम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई है ।अब इसको जेल भेजे जाने के बाद इलाके के सारे अफीम तस्करों में खलबली मची हुई है तमाम तस्कर आज इलाके में नही होना बताए जा रहे है चूंकि उन्हें डर सता रहा है कि पुलिस पूंछतांछ में कुँवरपाल ने जाने कितने तस्करो के नाम बताए हो ।