जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ) थाना उझानी पुलिस ने शनिवार को मुकदमे मे वांछित आरोपी शिशुपाल को प्रेमीनगला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी गयी कार वैगनार संख्या यूपी 14 जीटी 3868 , एक तमंचा नाजायज देशी 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पिछले दिनो थाना उझानी पर शिशुपाल, रंजीत ग्राम अढौली थाना उझानी, बदायूँ व तीन अज्ञात व्यक्तियों के नाम मुकदमा लिखाया गया था।
मामला ये रहा कि आरोपित शिशुपाल,रंजीत व अन्य तीन व्यक्ति नोएडा से एक वैगनार कार किराये बुक करके लाये थे । आरोपितों के द्वारा बदायूँ आते समय चालक से 50 हजार रुपये की माँग की तथा ग्राम तेहरा में बाहर सड़क पर चालक बाथरुम के लिए गाड़ी से उतरा तो बदमाश उसकी गाड़ी लेकर भाग गये थे। आरोपित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
