उझानी (बदायूँ) थाना उझानी पुलिस ने शनिवार को सात वांछित आरोपितो को उनके घर ग्राम अल्लापुर भोगी से गिरफ्तार कर लिया। बीते 18 मार्च को ग्राम अल्लापुर भोगी में पुरानी प्रधानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में वादी गुड्डू पुत्र मियांजान की तहरीर पर मुकदमा तथा एसआई वीकेश कुमार थाना उझानी जिला बदायूँ की तहरीर पर मुकदमा बनाम 1.भूकन पुत्र रूपेश 2.सतेन्द्र पुत्र मेवाराम 3.दयाराम पुत्र राजपाल 4. दीनानाथ उर्फ दीनदयाल पुत्र मीलाल उर्फ मिहिलाल 5.रोशनलाल पुत्र नेमचन्द्रपाल 6.जगवीर पुत्र ओमकार 7.राकेश पुत्र लेखराज 8.वदन सिंह पुत्र होतराम 9.प्रवीन पुत्र ओमकार 10.अरविन्द पुत्र रामपाल 11. अनेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल, 12.त्रिवेनी पुत्र वलवन्त 13.धनपाल पुत्र सियाराम 14.वली मोहम्मद पुत्र अहमद वक्श 15.निंरकार पुत्र सुखलाल 16.सतेन्द्र पुत्र मिहीलाल 17.बिजेन्द्र पुत्र नेमसिंह 18. अवधेश पुत्र सुखलाल नि0 गण ग्राम अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ व 40-45 अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर पंजीकृत किया था।
थाना उझानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए
वांछित आरोपित सतेन्द्र पुत्र मेवाराम, दीनानाथ उर्फ दीनदयाल पुत्र मीलाल उर्फ मिहिलाल , रोशनलाल पुत्र नेमचन्द्र , प्रवीन पुत्र ओमकार , अरविन्द पुत्र रामपाल , अनेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल व बिजेन्द्र पुत्र नेमसिंह निवासी गण ग्राम अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा था।
