उझानी (बदायूँ) थाना उझानी पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शाराब बनाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित कमलेश पुत्र नन्नेलाल निवासी ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूँ को उसके घर ग्राम ननाखेड़ा से कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से दो प्लास्टिक की जरीकेन में अवैध कच्ची शराब (कुल 40 लीटर) व लहन , शराब बनाने के उपकरण (एक टीन का पीपा,एक पतीली एम्यूमिनीयम एक 05 लीटर का छोटा गैस सिलेन्डर,पाईप चुल्हा सहित) बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित पर थाना उझानी पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्ययालय के समक्ष पेश किया गया ।
